Prayagraj News: डीआरएम के निजी सचिव रेलकर्मी को चले थे समझाने लेकिन खुद उलझ पड़े, अब लटकी कार्रवाई की तलवार

DRM private secretary slapps railway man: यह मामला प्रयाग राज का है कि जहां उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम के पीएस रेल कर्मचारी से उलझ पड़े।

Prayagraj News: डीआरएम के निजी सचिव रेलकर्मी को चले थे समझाने लेकिन खुद उलझ पड़े, अब लटकी कार्रवाई की तलवार
प्रयागराज में रेलकर्मी आपस में भिड़े 
मुख्य बातें
  • प्रयाग राज में रेल कर्मी आपस में भिड़े, डीआरएम के निजी सचिव पर लटकी कार्रवाई की तलवार
  • रेलकर्मी को समझाने गए थे डीआरएम के निजी सचिव लेकिन कर्मचारी से उलझ पड़े
  • प्रयागराज डीआरएम ने कहा कि निजी सचिव के खिलाफ कार्रवाई होगी।

प्रयागराज। आमतौर पर लोग आपस में झगड़ा करते हैं, गालीगलौज के साथ हाथापाई भी हो जाती है। लेकिन जब किसी महकमे से जुड़े शख्स आपस में भिड़ जाएं तो स्थिति थोड़ी सी अजीब हो जाती है। प्रयागराज में रेलवे के दो कर्मचारी भिड़ गए और हाथपाई पर उतर आए। डीआरएम के निजी सचिव पर एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। दरअसल डीआरएम के निजी सचिव को उस कर्मचारी पर इतना गु्स्सा आया कि वो आपा खो बैठे और थप्पड़ रसीद कर दिया। मामला जब उच्चाधिकारी तक पहुंचा तो कार्रवाई की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि डीआरएम ने कहा कि आरोपी कर्मचारी पर अनुशासन तोड़ने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

रेलवेकर्मी उलझ पड़े
अब सवाल यह है कि मामला क्या है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल मालगोदाम कालोनी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी मनीष रहता है और उसका अपनी पत्नी से लेकर किसी बात पर विवाद था। एक दिन उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। मनीष द्वारा अपनी पत्नी को कमरे में बंद करने का मामला एक कान से दूसरे होता हुआ प्रयागराज मंडल के डीआरएम के निजी सचिव दिनेश शर्मा तक पहुंच गया था। दिनेश शर्मा उस कर्मचारी को समझाने जरूर गए। लेकिन बातचीत में इतनी गरमी आई कि वो बहुत अधिक भड़क गए और मारपीट करने लगे। 



डीआरएम बोले कार्रवाई होगी
बताते हैं कि वह शनिवार को रेलकर्मी को समझाने के लिए गए थे। लोग कहते हैं कि पीएस साहब आपा खो बैठे और कर्मचारी की पिटाई करने लगे।  इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद मामला डीआरएम तक पहुंचा।  इस संबंध में प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ का कहना है कि उनके पीएस ने अनुशासन को तोड़ा है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर