प्रयागराज हिंसा में AIMIM कनेक्शन, बिरयानी के ठेले वाले भी जिम्मेदार- यूपी पुलिस

शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद हिंसा के संदर्भ में.यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हिंसा में एआईएमआईएम के कुछ नेताओं का हाथ हो सकता है।

Prayagraj Violence, Jume Prayer, AIMIM, ADG Prem Prakash, Prophet Mohammad Case
प्रयागराज हिंसा पूर्व नियोजित- यूपी पुलिस 

प्रयागराज हिंसा यूपी पुलिस के मुताबिक सुनियोजित थी। यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि हिंसा के इनपुट पहले से थे। इस संबंध में धर्म गुरुओं से बात भी की गई थी। हिंसा में जो लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि चश्मदीदों का कहना है कि पत्थरबाजी में बाहरी लोग शामिल नहीं थे। बल्कि हंगामा करने वाले लोग बाहर से आए थे। 

यूपी पुलिस का बयान

  • ये सुनियोजित साजिश का हिस्सा
  • सीएए, एनआरसी में आंदोलन करने वालों का हाथ
  • एडीजी प्रेम प्रकाश का बयान
  • नमाज के बाद हिंसा सुनियोजित साजिश
  • छोटे बच्चों को आगे कर गोरिल्ला वॉर
  • आस्था का नाम देकर हिंसा
  • गैंगस्टर एनएसए के तहत कार्रवाई
  • हिंसा का इनपुट पहले से था
  • धर्मगुरुओं से बात की गई थी
  • बिरयानी के ठेले लगाने वाले भी दोषी
  • सारा खान, शाह आलम, आशीष मित्तल का हाथ
  • एआईएमआईएम के कुछ नेताओं का भी हाथ 

1 हजार उपद्रवियों पर केस
बता दें कि प्रयागराज हिंसा में अब तक एक हजार उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रयागराज के खुल्दाबाद और करेली थानों में केस दर्ज है। शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। 

Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर