Pune Prostitution: पुणे पुलिस के सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ (एसएससी) ने शहर के औंध इलाके में स्थित 'द व्हाइट विलो स्पा' मसाज सेंटर में चलाए जा रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस मामले में असम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ मुंबई की एक मॉडल समेत असम और मणिपुर की कुल छह युवतियों को रिहा किया गया है।
पुणे पुलिस ने इस मामले में व्हाइट विलो स्पा के सहायक प्रबंधक सूफियां जमालुद्दीन अहमद (23) को गिरफ्तार किया है। वहीं इस स्पा के मालिक वेंकटेश टीपू राठौड़ (38), मैनेजर देवीसिंह उर्फ लीलाधर शंकरसिंह चव्हाण (30) और इस फ्लैट के मालिक अभिनव रामनाथ वाजपेयी और मोना रामनाथ वाजपेयी की पुलिस तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुणे पुलिस ने बताया कि, इस स्पा सेंटर का संचालन औंध के कोटबागी अस्पताल के पास रिद्धि लोटस, माधुरी पार्क सीएचएस के एक फ्लैट से किया जा रहा था। यहां पर स्पा की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले अपने एक कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर सूचना की पुष्टि के लिए भेजा। उक्त पुलिसकर्मी ने वहां पर 'एक्स्ट्रा सर्विस' के लिए बातचीत कर ऑनलाइन भुगतान किया, साथ ही अपनी टीम को भी सिग्नल भेज दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मार दिया।
इस दौरान काउंटर पर बैठे सुफियान ने सीसीटीवी में पुलिस को आते देख स्पा का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद वह दो महिलाओं को लेकर फ्लैट की खिड़की से एसी डक्ट में घुस गया और वहां से वह ऊपरी मंजिल पर पहुंच कर खिड़की से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन इससे पहले ही पुलिस टीम ने आरोपी को धरदबोचा। पुलिस पूछताछ करने पर हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं ने बताया कि यहां काम करने वाली अन्य महिलाओं को पड़ोस की इमारत के एक फ्लैट में रखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर चार युवतियों को छुड़ाया। इस स्पा में मिली सभी युवतियों को रिहा कर दिया गया। पुलिस टीम अब बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है।