Exclusive : अपनी बॉडी पर बनवाए टैटू की ग‍िनती ही भूल जाते हैं Wah Wai Wahh फेम स‍िंगर सुखी

पंजाबी
मेधा चावला
मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Oct 14, 2019 | 11:45 IST

Punjabi singer Sukh-E : पंजाबी गाना Wah Wai Wahh पसंद आया तो एक मुलाकात सुखी से जिन्‍होंने इसे नेहा कक्‍कड़ के साथ गाया है।

Punjabi singer Sukh-E
Punjabi singer Sukh-E  |  तस्वीर साभार: Times Now

कहीं म्‍यूज‍िक तो कहीं आवाज, ये है सुखी की पहचान! पंजाब में गायक तो बहुत हैं लेकिन आवाज और संगीत, दोनों जगह खुद को कम ही लोग साब‍ित कर पाते हैं। लेकिन सुखी इसके अपवाद हैं। संगीत तो म्‍यूज‍िकल डॉक्‍टर्स के साथ उन्‍होंने कॉलेज से ही शुरू कर द‍िया था। बाद में गाने लगे तो उसमें भी हिट रहे। 

नेहा कक्‍कड़ के साथ Wah Wai Wahh हाल ही में आया है तो क्र‍िस्‍टल ड‍िसूजा के साथ वह I need ya में द‍िख चुके हैं। हालांक‍ि रफ्तार के साथ जगुआर गाने को वह अपनी जिंदगी का टर्न‍िंग पॉइंट मानते हैं क्‍योंक‍ि उनको यह चांस तब मिला, ज‍िसका उनको अर्से से इंतजार था। 

इसके बाद गुरु रंधावा, एमी व‍िर्क, सुनंदा शर्मा, जस्‍सी ग‍िल, अमर सजलपुर‍िया, गुरी जैसे पंजाबी इंडस्‍ट्री के तमाम बड़े नाम हैं जिनके साथ सुखी काम कर चुके हैं। उनका कोका गाना भी काफी ह‍िट हुआ है और कोका, न‍िकले करंट जैसे गानों के साथ सुखी बॉलीवुड पर भी नजरें लगाए हैं। 

 

 

म्‍यूज‍िक इंडस्‍ट्री को लेकर लोग अक्‍सर सोचते हैं क‍ि यहां तो नशा करके ही काम होता होगा। लेकिन सुखी का कहना है क‍ि वो इतने समय इस लाइन में काम कर रहे हैं और ऐसा यहां कुछ भी नहीं है। ये इंडस्‍ट्री उतनी ही क्‍लीन है, ज‍ितना कोई और प्रफेशन। सब लोग अपने काम को लेकर बेहद फोकस्‍ड हैं। 

बात करने में बेहद सहज और ज‍िंदाद‍िल सुखी ने अपनी जिंदगी के एक मजेदार क‍िस्‍से को भी बताया। बकौल सुखी - मुझे पहला ब्रेक स‍िंगापुर से मिला था और गाना कंपोज करने के 18 हजार रुपये मिले थे। उन्‍होंने ये अमाउंट अपनी मम्‍मी को दे दी जो आगे इस रकम को गुरुद्वारे में दे आईं। लेकिन बाद उनके क्‍लाइंट का मूड बदल गया और उसने पैसे वापस मांग ल‍िए। इसके बाद उसको जल्‍दी-जल्‍दी पैसे जमाकर वापस लौटाए गए! 

 

 

सुखी के फैन उनके लुक्‍स से काफी इंप्रेस्‍ड हैं और खासतौर पर उनकी बॉडी के टैटूज बहुत जल्‍दी नोट‍िस में आते हैं। जब हमने उनसे ग‍िनती पूछी तो सुखी का जवाब हैरान करने वाला था। सुखी ने बताया क‍ि वह खुद ही भूल जाते हैं क‍ि उनकी बॉडी पर क‍ितने टैटू बने हैं। 

म्‍यूज‍िक के अपने शौक के बारे में सुखी ने बताया क‍ि उन्‍होंने इसके लिए कोई प्‍लान‍िंग नहीं की थी लेकिन रीमिक्‍स करते हुए उनको लगा क‍ि उनकी मंज‍िल यहीं से मिलेगी। बाकी भगवान ने रास्‍ते बना द‍िए! 

 

 

फ्यूचर की प्‍लान‍िंग पर सुखी का कहना है क‍ि उन्‍होंने पिछले 6 महीने में कई गानों पर काम क‍िया है। और उनको उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द ही बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में भी उनके गाने बजेंगे। 

अगली खबर