Kulwinder Billa New Punjabi Song: पंजाबी गानों से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले कुलविंदर बिल्ला के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। और यहीं वजह है की उनके सभी पंजाबी गाने बॉलीवुड गानों को बराबर का टक्कर दे रहे हैं। कुछ महीनों पहले रिलीज हुए उनके गाने 'पाप' को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। काजल जैन इस गाने में फीमेल लीड में नजर आ रही हैं। कुलविंदर बिल्ला इस गाने में काजल जैन के पती बने है और अपनी प्रेगनेंट वाइफ काजल जैन को तलाक दे देते हैं। तो वहीं आखिरी वक्त में डॉक्टर बनी उनकी बेटी ही उनका इलाज करती है। कुलविंदर बिल्ला का ये गाना दर्शकों की आंखें नम कर देने वाला है। बता दें 'पाप' गाने को खुद पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला ने गाया है और इसके बोल फतेह शेरगील ने लिखे हैं। जबकि संगीत गैग स्टूडिओ ने दिया है। इस गाने को डायरेक्ट नवजीत बुट्टर ने किया है।