पंजाबी गानों का अपना अलग चार्म होता है। हर रोज नए पंजाबी गाने रिलीज होते हैं और इंटरनेट पर छा जाते हैं। 22 जनवरी को मशहूर पंजाबी गायिका मन्नत नूर का गाना 'अम्बरां' रिलीज हुआ, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। मन्नत का यह नया गाना बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। बता दें कि इस गाने का म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है, वहीं इसके बोल हरमनजीत सिंह ने लिखे हैं। इससे पहले मन्नत नूर 'लौंग लाची' गाने में अपनी आवाज दे चुकी हैं जो कि बड़ा हिट साबित हुआ था। देखें मन्नत नूर का नया गाना 'अम्बरां'।