Shivjot new Punjabi song: पंजाबी सिंगर शिवजोत का नया गाना रिलीज, देखें वीडियो

पंजाबी सॉन्ग
Updated Feb 29, 2020 | 13:35 IST

Shivjot new Punjabi song: पंजाबी सिंगर शिवजोत का नया गाना रिलीज हो गया है। हाल ही रिलीज हुए शिवजोत के इस गाने का वीडियो दर्शक खूब देख रहे हैं और उन्हें यह बहुत पसंद आ रहा है।

Shivjot new Punjabi song: पंजाबी गानों का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तो वहीं शिवजोत का नया गाना रिलीज होते ही दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है। हाल ही रिलीज हुए शिवजोत के गाने 'मोटी मोटी आंख' को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। मायरा सरीन और शिवजोत की केमिस्ट्री इस गाने में बहुत शानदार लग रही है। बता दें 'मोटी मोटी आंख' गाने को खुद पंजाबी सिंगर शिवजोत ने गाया है और गुरलेज अख्तर ने इस गाने में उनका साथ दिया है। बता दें कि इस गाने के बोल भी  शिवजोत ने ही लिखे हैं ओर म्यूजिक भी खुद ही दिया है। शिवजोत पहले भी कई गाने-फोर्ड, आइ कैन्डी, रिस्क और तेरी-मेरी टुटजू गानों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

अगली खबर