Latest Punjabi Song: पंजाबी सिंगर जस्सा ढ़िल्लों का नया गाना 'मनके' हुआ रिलीज, देखें वीडियों

पंजाबी
Updated Mar 12, 2020 | 13:56 IST

Latest Punjabi Song: पंजाबी स‍िंगर जस्सा ढ़िल्लों का नया गाना 'मनके' रिलीज हो गया है। जस्सा ढ़िल्लों के इस गाने को लोग खूब देख रहे हैं।

Latest Punjabi Song: पंजाबी  गानों से युवाओं के दिलों में राज करने वाले जस्सा ढ़िल्लों का नया गाना 'मनके' रिलीज हो गया है। जस्सा ढ़िल्लों पहले ही प्यार बोल दा, मुटियारे नी, झांजर और लो राइडर जैसे कई गाने गा चुके हैं। फिलहाल, उनका गाना 'मनके' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में जस्सा ढ़िल्लों गलत संगती में फंसकर ड्रग्स का काम करने लगते हैं, जिसका पता चलने पर उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोडंकर चली जाती है। वीडियो के अंत में वो सब छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के पास वापस लौटते हैं लेकिन तबतक सब खत्म हो जाता है। बता दें इस गानें को जस्सा ढ़िल्लों ने खुद गाया है और इसके बोल भी उन्होंने खुद ही लिखे हैं तो वहीं इस गाने को म्यूजिक गुर सिधू ने दिया है। 

अगली खबर