Latest Punjabi Song: पंजाबी गाने इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। हाल ही में पंजाबी सिंगर मानवगीत गिल का नया गाना 'हिमाचल वाली' रिलीज हुआ है। देखते ही देखते ये गाना यट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो गया है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। गाने में अपने चुलबुले अंदाज से मॉडल तनुजा चौहान लोगों के दिलों दिमाग में छा गई हैं। तनुजा के साथ सिंगर मानवगीत गिल भी नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही है। इस गाने के बोल भी खुद मानवगीत गिल ने ही लिखे हैं। म्युजिक हकीम का है। वहीं गाने को डायरेक्ट पुनीत एस बेदी और मोहित मिद्धा ने किया है। इस गाने को अब तक 34 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।