पंजाबी सॉन्ग का जब-जब नाम आता है तो जहन में सबसे पहले ढोल-नगाड़े और भांगड़ा वाले म्यूजिक आते हैं। हालांकि पंजाबी सिनेमा में रोमांटिक सॉन्ग का भी अपना ही अलग चार्म है। हाल ही में नया पंजाबी गाना वे सोणया रिलीज हुआ है। इस म्यूजिक वीडियो में हीरो और हीरोइन की महज 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी लव स्टोरी बताई गई है। हालांकि गाने वे सोणया का अंत दर्शकों को शॉक्ड कर देता है। नए पंजाबी सॉन्ग वे सोणया को राहुल राजपूत और मनीषा निलावती पर फिल्माया गया है। साथ ही इसे अंकुर आर पाठक ने गाया है। कुछ ही घंटों में इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं।