Latest Punjabi songs 2019 : हरदीप सिंह का द‍िल आया इस मुट‍ियार पर, यूं बनाया उसे सबमें Queeen

पंजाबी
Updated Oct 15, 2019 | 10:35 IST

Naye Punjabi Gane 2019 : पंजाबी लड़की का अंदाज बताते हुए हरदीप स‍िंह ने नया गाना क्‍वीन र‍िलीज क‍िया है। देखें इसका वीड‍ियो -

पंजाब‍ियों का स्‍वैग अलग ही होता है और जब कोई सरदार अपनी मुट‍ियार की तारीफ करता है, तो दुबई के बुर्ज खलीफा की हाइट तक से उसे अंदाज की तुलना हो जाती है। कुछ ऐसी ही थीम पर बना है नया पंजाबी गाना क्‍वीन ज‍िसे हरदीप सिंह ने गाया है। इसके बोल जग्‍गी के हैं तो म्‍यूज‍िक फ्यूचर बीट्स का है। गाने के वीड‍ियो में व‍िदेशी लोकेशंस और अंदाज खूब नजर आ रहा है। आप भी यहां एंजॉय करें इस पंजाबी गाने का वीड‍ियो। 

अगली खबर