पंजाबियों का स्वैग अलग ही होता है और जब कोई सरदार अपनी मुटियार की तारीफ करता है, तो दुबई के बुर्ज खलीफा की हाइट तक से उसे अंदाज की तुलना हो जाती है। कुछ ऐसी ही थीम पर बना है नया पंजाबी गाना क्वीन जिसे हरदीप सिंह ने गाया है। इसके बोल जग्गी के हैं तो म्यूजिक फ्यूचर बीट्स का है। गाने के वीडियो में विदेशी लोकेशंस और अंदाज खूब नजर आ रहा है। आप भी यहां एंजॉय करें इस पंजाबी गाने का वीडियो।