New Punjabi song 2020: पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा एक नया पंजाबी गाना लेकर आए हैं। पंजाबी गानों से दर्शकों को दिवाना बनाने वाले राजवीर जवांदा के इस गाने का टाइटल 'पंजाबन' है।
'पंजाबन' गाने के बोल बेहद ही खूबसूरत हैं तो वहीं इसका म्यूजिक भी काफी शानदार है। पंजाबी गानों के शौकिन दर्शक इस गाने को सुनते ही झूम उठते हैं। गाने को खुद राजवीर जवांदा ने गाया है।
इस पंजाबी गाने के लिरिक्स बाबला विर्क ने लिखा है। हाल ही रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 25,99,294 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूट्यूब पर इसके व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।