Punjabi song: टाइसन सिद्धू का नया पंजाबी गाना हुआ रिलीज, अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

पंजाबी
Updated Mar 02, 2020 | 11:41 IST

New Punjabi song Dekhi Chal: पंजाबी सिंगर टाइसन सिद्धू का नया गाना 'देखी चल' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

New Punjabi song Dekhi Chal: पंजाबी सिंगर टाइसन सिद्धू का नया गाना 'देखी चल' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में गुरलेज़ अख्तर ने उनका साथ दिया है। खास बात ये है कि इस गाने को बोल भी खुद टाइसन सिद्धू ने ही लिखे हैं। वहीं इस गाने को म्यूजिक एल्ज फज़िल्का ने दिया है। यकीनन गाने का म्यूजिक बड़ा ही शानदार है। पंजाबी गानों के शौकीन दर्शक इसे सुनना काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने को अब तक इस गाने को 22,400 लोगों ने देखा है। वहीं ये संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 

अगली खबर