Basant Panchami 2022: Meethe Chawal recipe for Saraswati Puja: बसंत पंचमी के दिन माता को भोग लगाने के लिए पीला मीठा चावल बनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माता को पीला रंग का भोग लगाने से वह बहुत जल्द प्रसन्न होती है। अधिकांश घरों में बसंत पंचमी पर बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। माता को इस दिन पीले रंग का भोग लगाया जाता है। यदि आप भी इस बार पीला मीठा चावल का भोग माता को लगाना चाहते है, तो यहां आप इसे बनाने का आसान तरीक जान सकते है। इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और बहुत कम समय में माता का भोग बनकर तैयार हो जाएगा। तो आइए जाने घर में पीला मीठा चावल बनाने का आसान तरीका।
पीले मीठे चावल बनाने की सामग्री
देसी तरीका : घर पर बिना मशीन के बनाएं सूजी की सेवई
ठंडा होने के बाद उसे एक साफ बर्तन में निकाल कर मां सरस्वती को प्रसाद के रूप में भोग लगाएं और माता के इस प्रसाद को बांटें भी।