होली यानी रंगों का त्योहार नजदीक आ रहा है। भारतवर्ष में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर-घर में होली को लेकर आमजन तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं बाजारों में रंग, तरह-तरह की पिचकारियों से दुकाने भी सजने लगी हैं।
वैसे मिठाइयों की दुकानें भी होली के त्योहार पर कुछ कम रौनक नहीं ला रही हैं। दरअसल होली का त्योहार गुजिया, चाट और दही वड़ा जैसे पकवानों के बिना अधूरा है। इन्हीं खाना-खजाना वाले आइटमों के बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं एक स्पेशल रेसिपी। ये रेसिपी है भांग के पेड़े की।
भांग के पेड़े बनाने की विधि बड़ी ही आसान है और ये होली पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आज हम यहां आपको बेहद आसानी से बनने वाले होली के इस खास व्यंजन की विधि बता रहे हैं।
भांग पेड़ा की सामग्री
भांग पेड़ा बनाने की विधि