अंडा पकौड़ा को साउथ इंडिया में एग बोंडा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक स्नैक रेसिपी है जिसे वहां बड़े ही चाव के साथ खाते हैं। इसे उबले हुए अंडों के तैयार किया जाता है। इसे खाने का मजा सर्दियों में या फिर बारिश के मौसम में चाय के साथ आता है। उबले हुए अंडे को चावल के आटे, बेसन, हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर और नमक के घोल में लपेट कर बनाया जाता है।
एग बोंडा को घर पर बनाना काफी आसान है। अंडा पसंद करने वालों को यह स्नैक रेसिपी जरूर पसंद आएगी। अगर आप अंडे की ये रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो एग बोंडा आज ही बनाएं। ये रही इसकी रेसिपी...
एग बोंडा सामग्री-
बनाने की विधि-