Corn Cursted Chicken Recipe: चिकन में कॉर्न इस्तेमाल होने से यह और भी क्रिस्पी और हेल्दी हो जाता है, इसे आप नाश्ते में चाय के साथ सर्व कर सकते हैं। कॉर्न क्रस्ट चिकन' रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे आप कभी भी अपने घर में बना सकते हैं। कॉर्न का इस्तेमाल करने से चिकन और भी ज्यादा हमारे लिए फायदेमंद हो जाता है। इसे आप चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
अगर आपके घर में गेस्ट आए हैं, तो आप उन्हें कॉर्न बनाकर दें सकते है। कॉर्न हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। प्रेग्नेंट औरतों के लिए कॉर्न बहुत ही लाभदायक होता है। इससे आप कई तरह के खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका वजन कम हो रहा है, तो आप कॉर्न का इस्तेमाल करके अपने वजन को बढ़ा सकते हैं।
'कॉर्न क्रस्ट चिकन' बनाने की सामग्री:
बोनलेस चिकन- 100 ग्राम, हरी मिर्च बारीक कटी हुई,1 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच, गरम मसाला- 1 चम्मच, तेल- 2 चम्मच, सरसों पाउडर-1 चम्मच, अंडा- 2, कॉर्न फ्लेक्स
'कॉर्न क्रस्ट चिकन' बनाने की विधि
जब वह अच्छी तरह से फ्राई हो जाए, तो उसे गरमा गरम किसी भी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।