नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। ऐसे में बहुत से लोग इस दौरान व्रत रखेंगे। व्रत में सब कुछ नहीं खा सकते, उसमें कुछ ही चीजें खाई जा सकती हैं। इसमें समा के चावल, कुट्टू के आटा और सिंगाड़े के आटे जैसी चीजें खा सकते हैं। अगर आप भी व्रत रखने जा रहे हैं और आप नहीं जानते कि इस दौरान आप क्या खा सकते हैं तो हम आपको बता रहे हैं सिंघाड़े की पूड़ियां बनाना।
सिंघाड़े की पूरियां बहुत स्वादिष्ट होती हैं और इन्हें आप ना केवल व्रत में बल्कि ऐसी ही कभी भी बना कर खा सकते हैं। सिंघाड़े की पूड़ियां बनाने के लिए आपको 3 कप सिंघाड़े का आटा, एक कप मैश किए हुए आलू, 1 चम्मच जीरा पाउडर, 1 चम्मच तेल, 1-2 कटी हुई हरी मिर्च, सेंधा नमक (स्वादानुसार), आटा गूथने के लिए पानी और पूडियों को तलने के लिए तेल।
पूड़ियां बनाने की विधि:-
जब पूड़ियां तल जाएं तो इन्हें गर्म गर्म सब्जि के साथ परोसें। यह इतनी स्वादिष्ट होती हैं कि इन्हें व्रत के अलावा भी आप बनाकर खा सकते हैं।