मीठा खाने वालों के लिये गुलाब जामुन कोई नया नाम नहीं है। यह एक ऐसी मिठाई है जो खुशी के हर मौके पर बनाई जाती है। गरम-गरम गुलाब जामुन खाने का अपना ही मजा होता है।
इसे खोये तथा चीनी से बनाया जाता है। अगर आप वही पुराना नॉर्मल गुलाब जामुन खा-खा कर उब गई हैं तो आइए आज गुलाब जामुन को कुछ अलग तरीके से बनाते हैं। आज हम आपको चॉकलेट गुलाब जामुन बनाना सिखाएंगे जो मुंह में डालते ही घुल जाएंगे। आइये जानते हैं इसकी आसान रेसिपी...
चॉकलेट गुलाब जामुन रेसिपी के लिए सामग्री
बनाने का तरीका-
चॉकलेट गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी बना लीजिए। फिर एक कटोरे में घिसा हुआ ताजा खोआ लें। इसमें मैदा, कोको पाउडर, चॉकलेट, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। खोये के मिश्रण को गूंधने के लिए पानी या दूध मिलाएं। समान आकार के छोटे सॉफ्ट बॉल बनाएं। आप चाहें तो इन बॉल्स को चॉकलेट चिप्स के साथ स्टफ कर सकते हैं। कढ़ाही में तेल गरम करें और बॉल को गोल्डन होने तक डीप फ्राई करें। चीनी के सिरप में उन्हें भिगोकर रखें।
गर्म - गर्म परोसें। इन गुलाब जामुन को आप फ्रिज में रख कर 10-12 दिन तक खा सकते हैं।