Mawa Kachori Recipe: राजस्थान के खाने की बात करें तो तीखा और मीठा स्वाद, दोनों ही लुभाते हैं। राजस्थानी मिठाई में मावा कचौरी की खास जगह है। इसे शाही पकवान भी माना जाता है। चाशनी वाली कचौरी में मावा और ड्राई फ्रूट्स मिलकर इस खास मिठाई को बेहद स्पेशल बना देते हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में खास तौर पर परोसे जाने के बाद तो इस मिठाई की डिमांड और बढ़ गई है। देखें आप मावा कचौरी को घर पर कैसे बना सकते हैं।
मावा कचौरी बनाने की आवश्यक सामग्री
गार्निश करने के लिए
मावा कचौरी बनाने की विधि हिंदी में ( How to make Mawa Kachori recipe in hindi)
थोड़ी देर बाद उसे एक प्लेट में निकालकर ऊपर से सूखे कटे मेवे डालकर गार्निश करें और सर्व करें।