नवरात्रि के व्रत प्रारंभ हो चुके हैं। इस दौरान व्रत धारी पूरा दिन केवल फलाहार पर गुजार देते हैं। नवरात्रि में साबूदाने से बनी हुई चीजें काफी पसंद की जाती हैं। फिर चाहे वह साबूदाना खिचड़ी, वड़ा, खीर या फिर थालीपीठ ही क्यों न हो। साबूदाने में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है। नवरात्रि के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है।
साबूदाने की खिचड़ी को आप चाहे तो दोपहर या फिर रात के खाने के दौर पर खा सकते हैं। ऑफिस में काम करने वालों के लिये नवरात्रि में साबूदाने की खिचड़ी एक अच्छा और आसान ऑप्शन है। इसे यदि दही के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यदि आप व्रत में खाने के लिये साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो पढ़ें...
साबूदाना खिचड़ी रेसिपी की सामग्री-
साबूदाना खिचड़ी बनाने की विधि-