पनीर पसंद करने वालों को इसकी हर रेसिपी पसंद आती है, फिर चाहे वह पनीर टिक्का ही क्यों न हो। पनीर टिक्का स्टार्टर के तौर पर सर्व किया जाता है जो कि बेहद टेस्टी लगता है। इसे घर पर बनाना भी उतना ही आसान है जितना की कहीं बाहर। पनीर टिक्का बनाने के लिये आप टोफू का भी प्रयोग कर सकती हैं। यदि आपके पास ओवन नहीं है तो आप उसे तवे या फिर नॉन स्टिक पैन या कढ़ाई में भी बना सकती हैं।
पनीर टिक्का बनाने के लिये यदि आप घर पर बनाई हुई दही का इस्तेमाल करती हैं, तो उसे फुल क्रीम दूध में ही बनाएं। बाजार से लाई हुई दही को पहले किसी सूती कपड़े में टांग दें और फिर उससे पनीर और सब्जियों को मैरिनेट करें। अब आइये जानते हैं घर पर पनीर टिक्का बनाने की बिल्कुल आसान सी विधि-
पनीर टिक्का के लिये सामग्री-
पनीर टिक्का बनाने की विधि-
Tips: पनीर को मैरिनेट करने के लिये गाढ़ी दही का प्रयोग करें। गाढ़ी दही बनाने के लिये आपको फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा पनीर की जगह पर टोफू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।