Raksha Bandhan 2022 Special Recipe, Kaju Pista Roll Recipe In Hindi: कोई भी भारतीय पर्व या त्योहार मिठाई के बिना अधूरा माना जाता है। जब भी कोई त्योहार पास आ रहा होता है तो बाजार में मिठाई की डिमांड बढ़ जाती है। मिठाई की डिमांड बढ़ने की वजह से इनका दाम भी बढ़ जाता है। लेकिन त्योहार के मौसम में दाम बढ़ने के साथ मिठाई में मिलावट भी बढ़ जाती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। रक्षाबंधन का त्योहार भी पास आता जा रहा है। इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। कहा जा रहा है कि यह 11 और 12 अगस्त दोनों तारीख को मनाई जाएगी। ऐसे में राखी के त्योहार को और खास बनाने के लिए आप घर में ही मिठाई बना सकते हैं। इस दिन भाई या बहन घर में काजू पिस्ता रोल की रेसिपी जरूर ट्राई करें।
Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat Time, Puja Vidhi All You Need To Know
काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए सामग्री (Ingredients For Kaju Pista Roll)
पिस्ता- एक कप
फूड कलर- हरे रंग का
काजू- दो कप
घी- चार बड़े चम्मच
दूध पाउडर- 3 चम्मच
चीनी- देढ़ कप
इलायची पाउडर- एक चम्मच
काजू पिस्ता बनाने के लिए रेसिपी (Kaju Pista Roll Recipe In Hindi)
सभी रोल का साइज एक रखें ताकि सर्व करते समय इसका लुक अच्छा लगे। इसके लिए आप सभी काजू पिस्ता रोल को एक साइज में कोने से काट लें।