महाराष्ट्र का फेमस स्नैक सेव पूरी खाने में बेहद टेस्टी लगता है। आप इसका मजा नींबू पानी या लस्सी के साथ उठा सकते हैं। आपने इसे बाहर सड़कों पर तो खूब खाया होगा मगर आज इसे घर पर ट्राई कर के देखें। इसे बनाने में न तो बिल्कुल समय लगता है और न ही ज्यादा सामग्री। इसका खट्टा मीठा स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है। इस पर टॉपिंग के रूप में ढेर सारी वेजी और चटनी डाली जाती है जो आपको पहले से ही तैयार कर के रखनी होगी।
तो इस बार अगर आप घर में बर्थडे या किटी पार्टी कर रही हों तो इसे ऐपेटाइजर या स्टार्टर के रूप में सर्व करना न भूलें। इसके अलावा अगर आपके बच्चे हर रोज नए नए स्नैक की डिमांड करते हैं तो उनके लिये यह एक हेल्दी ऑप्शन बन सकता है। तो देर किस बात की आइये जानते हैं इस जायके भरे स्नैक की रेसिपी...
सेव पूरी की सामग्री-
भरने के लिए
गार्निशिंग के लिए
सेव पूरी बनाने की विधि-
इस रेसिपी में आप इच्छाअनुसार कोई भी चीज कितनी भी मात्रा में डाल सकती हैं। यदि आप इसमें अनार दाने या फिर पाइनएप्पल के पीस भी डालना चाहती हैं तो जरूर डालें।