Egg Maggi - Full Recipe: कैसे बनाएं जल्दी और टेस्टी अंडा मैगी, पढ़ें पूरी रेसिपी

Egg Maggi - full recipe: सिंपल मैगी खाने में मजा नहीं आता तो आज बनाते हैं प्रोटीन से भरी स्वादिष्ट अंडा मैगी, पढ़ें पूरी रेसिपी।

Full recipe of tasty egg Maggi at home video
Egg maggi 

आज के दौर में हम सभी के पास वक्त ज्यादा नहीं होता कि हम कुछ अच्छा बना कर खा सकें। लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि आप अपने घर पर ही हैं जल्दी से कुछ प्रोटीन से भरा और टेस्टी बना कर खा सकते हैं तो कैसा रहेगा। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं स्वादिष्ट अंडा मैगी।

अंडा मैगी बनाने के लिए सबसे पहले गर्म पैन में थोड़ा सा तेल डालें। उसके बाद उसमें कटे हुए प्याज डालें। फिर टमाटर डालें। एक चुटकी के करीब नमक डालें। थोड़ा सा धनिया पाउडर, थोड़ी सी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा गरम मसाला डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब प्याज और टमाटर पक जाए तब इसमें आप अपने दोनों अंडो को डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स करें। जब अंडे थोड़े पक जाएं, तब उसमें थोड़ी सी कश्मीरी लाल मिर्च और अपना मैगी मसाला ऐड कर दें और उसे पूरा कुक होने तक चलाते रहें। अंडा भुर्जी तैयार हो जाने पर उसमें पानी मिला डाल दें और अपनी मैगी को उसमें तोड़ कर डाल दें और दो-तीन मिनट तक अच्छे से पकाएं। अंडा मैगी सर्व करने के लिए तैयार है।

अगली खबर