Pumpkin Halwa Recipe: कद्दू का हलवा बनाएं अब बेहद आसान तरीके से, पढ़ें पूरी रेसिपी

कद्दू का हलवा बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे आप नाश्ते के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है यहां हम आपको इसको बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं।

PUMPKIN HALWA
कद्दू का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है 

त्योहार का मौका हो तो मीठा खाना तो बनता ही है और वो घर का बना हो तो उसकी शुद्धता और क्ववालिटी अलग ही होती है, मीठे व्यंजन को बनाने के लिए सामिग्री तो लगती है लेकिन घर के बने मीठे पकवान का स्वाद अलग ही है,कद्दू के हलवे का अपना ही मजा है, आप जानें कि इसे किस तरीके से घर में तैयार किया जा सकता है।

कद्दू का हलवा  बनाने की सामग्री-

- 1 चम्मच घी
- 1/4 घासा हुआ कद्दू
- 1 कप चीनी
-  कटा हुआ बादाम 
 
कद्दू का हलवा बनाने की विधि (Method of making Pumpkin Halwa)-

-  कद्दू का हलवा बनाने के लिए पहले एक पैन में घी डालकर गर्म कर लें।
-  जब घी गरम हो जाए, तो उसमें घासा हुआ कद्दू को डालकर थोड़ी देर पर भुने।
-  जब कद्दू अच्छी तरह भुन जाए, तो उसमें चीनी डालकर उसे 2 से 3 मिनट तक और भुने।
-  चीनी जब अच्छी तरह मिल जाए, तो उसमें कटे हुए बादाम और पिस्ता डाल दे और गर्म गर्म सर्व करें।

अगली खबर