Paneer Bhurji recipe: कैसे बनाएं ढाबा स्‍टाइल पनीर भुरजी, पूरी-पराठा के साथ लगेगी बहुत यमी

Paneer Bhurji recipe: पनीर भुरजी को पराठा, पूरी के साथ एंजॉय क‍िया जा सकता है। या फ‍िर दाल के साथ साइड ड‍िश के तौर पर। देखें पनीर भुरजी की रेस‍िपी।

Recipes in Hindi, paneer recipes, Paneer Bhurji recipe In hindi, how to make Paneer Bhurji, paneer bhurji banane ka tareeka, paneer bhurji ki vidhi
Paneer Bhurji recipe In hindi 

Paneer Bhurji kaise banate hain: पनीर की पसंदीदा ड‍िशेज में से एक है पनीर भुरजी। मुलायम पनीर को मसल कर इस रेस‍िपी को तैयार क‍िया जाता है। इसे आप पूरी या फ‍िर पराठे के साथ ले सकते हैं। वहीं पार्टी मेन्‍यू का भी ये एक खास ह‍िस्‍सा है। दाल के साथ खासतौर पर पनीर भुरजी का स्‍वाद बहुत अच्‍छा लगता है। ये आपके ऑफ‍िस लंच का ह‍िस्‍सा भी हो सकती है। वहीं बच्‍चों के ल‍िए तो पनीर भुरजी पसंदीदा होने के साथ पौष्‍ट‍िक भी भरपूर होती है। देखें पनीर भुरजी को बनाने का तरीका। इस तरह आप हरद‍िल पसंद पनीर भुरजी बना सकेंगे। 

अगली खबर