Roti Cutlet Recipe : रोटी के टेस्‍ट को ही बदल देंगे ये कटलेट, यहां देखें रेस‍िपी वीड‍ियो

Chapati Cutlet Recipe : 'चपाती कटलेट' को आप कभी भी बना सकते हैं। इसे बनाने में सब्‍ज‍ियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे प‍िकन‍िक पर भी ले जा सकते हैं।

tasty Roti Cutlet Recipe video
tasty Roti Cutlet Recipe video  

चपाती कटलेट को चाय या कॉफी के साथ एंजॉय कर सकते हैं। रोटी कटलेट बनाने के ल‍िए आपको चाह‍िए होंगे : रोटी- 2, प्याज- 1 कटा हुआ, गाजर कटा हुआ, नमक- स्वादानुसार, हरी मिर्च- 1 कटा हुआ, उबला आलू- 3, लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच, धनिया पाउडर- 1 चम्मच, हल्दी- 1 चम्मच। 

रोटी कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में रोटी को अच्छी तरह तोड़कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब प्याज, हरी मिर्च और गाजर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और रोटी और उबले हुए आलू के साथ मिलाएं। इस मिक्‍सचर में एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 
फ‍िर थोड़ी सामग्री लेकर इसकी छोटी बॉल बनाएं और थोड़ा चपटा कर लें। पैन पर तेल डालकर उसे गर्म करें और कटलेट वाले म‍िक्‍सचर को इस पर रखें। दोनों ओर से अच्‍छी तरह सेंक लें।

अगली खबर