AIIMS Recruitment 2021: एम्स नागपुर में जूनियर रेजीडेंट की नौकरी, वॉक इन इंटरव्यू के ​जरिये होगा चयन

AIIMS Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर में जूनियर रेजीडेंट की नौकरी आई है। 2 सितंबर को सीधे साक्षात्कार के जरिये योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।

aiims junior resident vacancy, aiims junior resident salary, एम्स में भर्ती 2021, एम्स हॉस्पिटल जॉब
AIIMS Recruitment 2021 (i-stock) 
मुख्य बातें
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर में जूनियर रेजीडेंट के पद खाली
  • उम्मीदवार सीधे वॉक इन इंटरव्यू के जरिये अप्लाई कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के लिए aiimsnagpur.edu.in पर जाएं, 2 सितंबर को होगा साक्षात्कार

AIIMS Recruitment 2021: All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) नागपुर ने जूनियर रेजीडेंट के कुल 6 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार आवेदन के लिए 2 सितंबर को सीधे वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थिति हो सकते हैं। चयनित आवेदकों को लगभग 65000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन के लिए वॉक इन में जाना चाहते हैं, उन्हें 2:30 बजे निर्धारित पते पर रिपोर्ट करना होगा, इसके बाद 2:30 से 3:00 बजे तक में डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

AIIMS Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

जूनियर रेजीडेंट के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस डिग्री (जिसमें इंटर्नशिप पूरी हो) या एमसीआई से मान्यताप्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

AIIMS Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार aiimsnagpur.edu.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर Whats New नाम के कॉलम में आपको Walk-in-Interview on 02/09/2021 पर क्लिक करना है, जिससे नया पेज खुल जाएगा।
  3. यहां आप न सिर्फ एडवर्टिजमेंट देख पाएंगे बल्कि एप्लीकेशन फॉर्म भी पाएंगे।

AIIMS Recruitment 2021 How to Apply - आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें, उसे भरें और साथ में शैक्षणिक व अनुभव संबंधित दस्तावेजों को लेकर इस पते पर दिन में 2:30 से पहले वॉक इन इंटरव्यू के लिए पहुंचें-
कॉन्फ्रेंस हॉल, पहला तल, ओपीडी बिल्डिंग, एम्स कैंपस, एमआईएचएएन, नागपुर, महाराष्ट्र - 441108

AIIMS Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

आवेदकों की उम्र 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु सीमा की गणना 2 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।

AIIMS Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये
  • एससी व एसटी के लिए 250 रुपये
  • ओपीएच व विकलांग जन के लिए आवेदन निशुल्क है।

AIIMS Recruitment 2021 Selection Prcedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगा। इसलिए समय और दिन का ध्यान रखें व जरूरी दस्तावजों को लाना न भूलें।

AIIMS Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

AIIMS Nagpur Recruitment 2021 के तहत जूनियर रेजीडेंट के पदों पर चयनित आवेदकों को लगभग 65000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

अगली खबर