AIIMS Recruitment 2020: एम्स में इन पदों पर हो रही भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख

AIIMS Rishikesh Recruitment 2020: एम्स ऋषिकेश में साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। एम्स ऋषिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

एम्स में इन पदों पर हो रही भर्ती
AIIMS Rishikesh Recruitment 2020 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने रिसर्च साइंटिस्ट II, RA और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर या उससे पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये 07 रिक्त पदों के भरने के लिए भर्ती की जाएगी। सरकारी ऑर्गनाइजेशन एम.टेक, एम.एससी, एमडी, डीएनबी, पीएचडी, एमएस, स्नातकोत्तर योग्यता वाले योग्य उम्मीदवारों से अनुसंधान वैज्ञानिक II, आरए और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ऋषिकेश उत्तराखंड के लिए है। वहीं अधिक जानकारी के लिए एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2020 : महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फार्म जमा करने की तिथि प्रारंभ करें: 05 सितंबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2020

वैकेंसी डिटेल
रिसर्च साइंटिस्ट-II (मेडिकल) और (नॉन मेडिकल) -एक पोस्ट
रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल): 01 पोस्ट
रिसर्च साइंटिस्ट-I (नॉन मेडिकल): 01 पोस्ट
रिसर्च असिस्टेंट: 02 पोस्ट
लेबोरेटरी टेक्नीशियन: 02 पोस्ट

शैक्षिक योग्यता
रिसर्च साइंटिस्ट-II (मेडिकल):  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी / वायरोलॉजी में न्यूनतम दो साल के अनुसंधान एवं विकास / शिक्षण अनुभव के साथ माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी / एमएस / डीएनबी) होनी चाहिए।

रिसर्च साइंटिस्ट-II (नॉन मेडिकल): माइक्रोबायोलॉजी / जैव प्रौद्योगिकी / वायरोलॉजी / पशु चिकित्सा प्रयोगशाला अनुशासन (माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी, बायोलॉजी) में पीएचडी या माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री (M.Sc./ M.Tech) या 1 मास्टर डिग्री के बाद संबंधित विषय में न्यूनतम पांच (05) वर्ष के अनुसंधान अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों के साथ जीवन विज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल): एमबीबीएस / बीडीएस / B.V.Sc क्रमशः MCI / DCI / VCI द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय महत्व के एक शोध प्रयोगशाला में न्यूनतम एक वर्ष का अनुसंधान / प्रशिक्षण अनुभव होनी चाहिए।

रिसर्च साइंटिस्ट-I (नॉन मेडिकल): संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री [माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / वायरोलॉजी / वेटरनरी लैब डिसिप्लिन (माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी) किसी मान्यता प्राप्त और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय (जैसे आईएनआई, केंद्रीय विश्वविद्यालय) से दो (02) साल का रिसर्च और प्रासंगिक विषय में अनुभव होनी चाहिए। या द्वितीय श्रेणी एम एससी। + पीएच.डी. मान्यता प्राप्त और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में डिग्री होनी चाहिए।

रिसर्च असिस्टेंट: लाइफ साइंस में स्नातकोत्तर की डिग्री
लेबोरेटरी टेक्नीशियन: बीएससी 5 साल की लैब के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या हाई स्कूल से मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में अनुभव होनी चाहिए।

अगली खबर