BPSSC 2021 Pre Exam Date: बिहार पुलिस में दारोगा व सार्जेंट के 2213 पद, उम्‍मीदवार नोट कर लें एग्‍जाम डेट

BPSSC Pre Exam Date 2021 : जिन अभ्यर्थियों ने Bihar Police Sub-ordinate Service Commission के तहत दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों के लिए आवेदन किया था, उनके लिए प्री एग्जाम की घोषणा कर दी गई है।

BPSSC, BPSSC Police sub inspector, BPSSC Police sub inspector exam date, BPSSC SI exam date 2021, बिहार पुलिस नोटिफिकेशन 2021, बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा, बिहार पुलिस भर्ती 2021
बिहार पुलिस भर्ती 2021  
मुख्य बातें
  • दारोगा और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर में होगी प्रारंभिक परीक्षा
  • Police sub inspector के 1998 जबकि Sergeant के लिए 215 पदों पर मौका
  • दो चरणों में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे

BPSSC 2021 Pre Exam Date : यदि आप बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट बनना चाह रहे हैं तो तैयार रहें क्योंकि इन पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को होगी, बता दें यह इस संबंध में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से 2020 में विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन महामारी जैसे माहौल को देखते हुए इसकी परीक्षा को टाल दिया गया था।

BPSSC Pre Exam Date 2021 

प्री एग्जाम की तिथि: 5 दिसंबर 2021
कुल पद: 2213
दारोगा (Police sub inspector): 1998
सार्जेंट (Sergeant): 215

bpssc exam pattern in hindi 

  1. दोनों पदों के लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी प्रारंभिक और मुख्य।
  2. यह सभी प्रश्न बहुवि​कल्पीय होंगे।
  3. प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और इस परीक्षा के लिए आपके पास दो घंटे का समय होगा।
  4. इसमें सामान्य ज्ञान के अलावा समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न होंगे।
  5. आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, यदि अभ्यर्थियों के 30 प्रतिशत से कम अंक आते हैं तो उन्हें असफल घोषित कर दिया जाएगा।
  6. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें दो पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर सामान्य हिंदी से होगा, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न मौजूद होंगे। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा और कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  7. जबकि दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन से होगा जिसमें भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, नागरिक शास्त्र, सामान्य विज्ञान, गणित व मानसिक योग्यता से जुड़े प्रश्न होंगे। इसमें भी 200 अंकों के 100 प्रश्न मौजूद होंगे, जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

BPSSC Exam scale 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Service Commission) ने दारोगा और सार्जेंट के 2200 से ज्यादा पदों पर बहाली के लिए आखिरकार परीक्षा की घोषणा कर दी है। इसके लिए आवेदन पहले ही ऑनलाइन लिए जा चुके हैं। बता दें, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से शुरू होकर 24 अगस्त 2020 के बीच चली थी लेकिन परीक्षा की तिथि अब घोषित की गई है। दारोगा और सार्जेंट दोनों पदों के लिए वेतनमान 35400—112400 निर्धारित है।

अगली खबर