VFX Career Path: अगर करना चाहते हैं कुछ क्रिएटिव तो VFX में बनाएं करियर, जानें कोर्स के बारे में सब कुछ

VFX Career Path: आज के समय में गेम से लेकर फिल्‍म तक हर जगह वीएफएक्‍स का इस्‍तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह फील्‍ड उभरता हुआ एक शानदार करियर ऑप्‍शन बन गया है। छात्र 12वीं के बाद इससे संबंधित कोर्स पूरा कर अच्‍छा करियर बना सकते हैं...

visual effects
क्रिएटिव लोगों के लिए बेस्‍ट करियर है VFX  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • वीएफएक्‍स फील्‍ड बन रहा एक बेहतरीन करियर ऑप्‍शन
  • वीएफएक्‍स कोर्स के जरिए फिल्‍म से लेकर गेम इंडस्‍ट्री में जॉब के मौके
  • वीएफएक्‍स कोर्स के साथ कुछ खास स्किल दिला सकती है तेजी से सफलता

VFX Career Path: अगर आप फिल्‍म देखते हैं, तो आपने हवा में उड़ती हुई कारें, खतरनाक जानवरों से लड़ते हीरो, भूकंप से गिरती बड़ी- बड़ी इमारतें, आसमान में उड़ता सुपरहीरो तो जरूर देखा होगा। यह सब वीएफएक्स यानी कि विजुअल इफेक्ट्स का कमाल है। यह फील्‍ड उभरता हुआ एक शानदार करियर ऑप्‍शन है। आपको बता दें कि विजुअल एफ्फेक्ट को फिल्माने के लिए वास्तविक रूप से उस सीन को शूट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये सब कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाता है। इसमें करियर बनाने के लिए आज कई कोर्स कराए जाते हैं।

VFX कोर्स क्‍वालिफिकेशन

छात्र किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद वीफएक्स में सर्टिफिकेट, डिग्री और डिप्लोमा जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 6 माह का होता है, वहीं डिप्लोमा कोर्स 12 से 15 माह, बैचलर डिग्री 3 साल और मास्टर डिग्री की ड्यूरेशन 2 साल होती है। इन कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर एक लाख प्रतिवर्ष के बीच होती है। इस फील्‍ड में छात्र डिप्लोमा इन वीफएक्स, डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन एंड वीफएक्स, बैचलर इन विजुअल आर्ट्स, बीएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स जैसे कोर्स कर सकते हैं। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए मास्टर इन विजुअल आर्ट्स, एमएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्स के दौरान छात्रों को एनिमेशन, मॉडलिंग, लाइफ ड्राइंग, डिजाइनिंग, लाइटिंग, विजुअल इफेक्ट्स, लेयरिंग, रेंडरिंग, आदि की जानकारी दी जाती है।

Read More - 12वीं के बाद बनें सर्टिफाइड योग टीचर, छात्रों के लिए ये हैं डिग्री और डिप्‍लोमा कोर्स

VFX करियर के जरूरी स्किल

जो छात्र वीएफएक्‍स के फील्‍ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके अंदर कई तरह के स्किल का होना जरूरी है। इसमें मुख्‍य रूप से क्रेटिविटी, विजुआलिजेशन, इमेजिनेशन के साथ प्रेजेंटेशन, पेसेन्स, सॉफ्टवेयर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्टवेयर की अच्‍छी जानकारी जरूरी है।

VFX इंडस्ट्री में जॉब प्रोफाइल

कोर्स पूरा करने के बाद इस फील्‍ड में जॉब करने के लिए छात्रों को ढेर सारी प्रोफाइल मिलेगी, जहां पर अपनी पसंद के हिसाब से कार्य कर सकते हैं। यहां की प्रमुख जॉब प्रोफाइल कंपोजीटर, लाइटिंग आर्टिस्ट, एनिमेटर, मॉडलिंग आर्टिस्ट, मैट पेंटर, टेक्सचर आर्टिस्ट, प्रोडक्शन असिस्टेंट, मैचमोव आर्टिस्ट, वीफएक्स सुपरवाइजर, वीफएक्स टीम लीड, एनवायरनमेंट डिजाइनर, एसेसरीज डिजाइनर, वेपन डिजाइनर और रिंगिंग आर्टिस्ट आदि है। फिल्‍मों के साथ गेमिंग इंडस्ट्री में इन प्रोफेशनल की बहुत डिमांड है। युवा एनिमेशन फिल्म स्टूडियोज, टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस, गेम डिजाइनिंग इंडस्ट्री, एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आदि में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रीलांसर के तौर पर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Read More - गेम डिजाइनिंग एंड डेवलपर का करियर है ब्राइट, 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स

अगली खबर