Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021: फॉरेस्ट गार्ड बनने का शानदार मौका, 200 से ज्यादों पदों पर होगी भर्ती, मौका हाथ से न जाने दें

Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021 Notification: छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 219 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत आप 12 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है...

Chhattisgarh Forest Guard vacancy, Chhattisgarh Forest Guard bharti
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली भर्ती 
मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 219 पदों पर भर्ती निकाली है।
  • उम्मीदवार छत्तीसगढ़ वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन।
  • 12 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन लिंक

Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021: 12वीं पास उम्मीदवार यदि सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो उनके लिए बढ़िया मौका आया है। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 219 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात किया जाएगा।

आप 12 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है। आइए जानते हैं आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।

Chhattisgarh Forest Guard apply online - ऑनलाइन आवेदन और महत्वपूर्ण तिथि

इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आप 12 दिसंबर 2021, दोपहर 12 बजे के बाद से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है।

Chhattisgarh Forest Guard ​age limit - आयु सीमा

वन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 20 से 26 वर्ष के युवक/युवतियां आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

Chhattisgarh Forest Guard eligibility - शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Chhattisgarh Forest Guard selection procedure - चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। परीक्षा की तिथि छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा घोषित करते ही आपको सूचित कर दी जाएगी।

भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड

एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई (पुरुष) 152 सेमी. और (महिलाओं) की 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए। तथा अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की लंबाई (पुरुष) 163 सेंटीमीटर और (महिला) 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

अगली खबर