CRIS Recruitment 2022: रेलवे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, cris.org.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

CRIS Bharti 2022: सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की ओर से असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट और असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसका विवरण आप यहां देख सकते हैं।

CRIS Railway Bharti 2022
CRIS रेलवे ने निकाली भर्तियां 
मुख्य बातें
  • सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने 150 पदों के लिए निकाली भर्ती।
  • असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट और असिसटेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पदों के लिए करें आवेदन।
  • आधिकारिक वेबसाइट cris.org.in पर करें ऑनलाइन आवेदन।

CRIS Recruitment 2022: सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (Centre for Railway Information Systems, CRIS) की ओर से असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट (Assistant Data Analysts) और असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स (Assistant Software Engineers) के लिए 150 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों को लेकर उम्मीदवार का चयन GATE 2022 के आधार पर किया जाएगा।

CRIS भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता: असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीवारों के पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ सीएसई / सीएस / सीटी / आईटी / सीएसआईटी में बीई / बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिग्री होना चाहिए।

इसके अलावा असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में बीई / बी.टेक / एमई / एम.टेक होना चाहिए। इसके अलावा भी उम्मीदवारों के पास गेट 2022 स्कोर होना चाहिए।

Also Read: RBI Assistant Mains Admit Card 2022: आरबीआई ने असिस्‍टेंट मेंस परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

CRIS तहत रेलवे में 150 पदों पर भर्ती:
सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम के भर्ती अभियान की मदद से कुल मिलाकर 150 पद को भरा जाएगा, जिसमें असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के 144 पद और असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट के लिए 6 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल से अधिकारिक वेबसाइट cris.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CRIS भर्ती के लिए आयु सीमा: रेलवे की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को इस बात की सलाह है कि वे इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए में आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।

Also Read: Rajasthan Sarkari Naukri 2022: विद्युत वितरण निगमों भर्ती के लिए परीक्षा डेट हुई घोषित, तकनीकी सहायक थर्ड पदों पर वैकेंसी

गौरतलब है कि CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेल मंत्रालय के अधीन एक संगठन है। इसकी स्थापना के बाद से क्रिस भारतीय रेलवे के प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र के लिए सॉफ्टवेयर विकसित / रख रखाव कर रहा है।

अगली खबर