Railway Jobs 2020: लॉकडाउन के बीच रेलवे ने फिर निकाली भर्तियां, बगैर परीक्षा के होगा सिलेक्शन 

East Coast Railway Recruitment Paramedical staff Vacancy 2020: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन के बीच पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्तियां निकाली हैं। 10वीं पास के लिए बगैर परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका है।

Indian Railway Jobs May 2020
Indian Railway Jobs May 2020 
मुख्य बातें
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे ने निकाली है पैरामेडिकल स्टाफ के 561 पद के लिए भर्तियां
  • ईमेल के जरिए करना है आवेदन, कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा
  • बगैर परीक्षा के होगा उम्मीदवारों का चयन

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे ज्यादा कर्मचारियों के साथ काम करने वाली भारतीय रेल पर कोरोना वायरस के कहर का भले ही वित्तीय असर पड़ा है लेकिन इस बीच उसने अपनी भर्ती प्रक्रिया को बंद नहीं किया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने लॉकडाउन के बीच 550 ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे रोचक बात यह है कि आवेदकों को बगैर किसी परीक्षा के आयोजन के ये नौकरी दी जाएगी। पद के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर और विशेष विषयों के साथ स्नातक(ग्रेजुएट) लोग आवेदन कर सकते हैं। 

किन पदों पर होनी है भर्ती
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने चिकित्सा विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए भर्तियां निकाली है। जिन 561 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें 255 पद नर्सिंग असिस्टेंट के, 51 पद फार्मासिस्ट के और ड्रेसर/ओटीए/हॉस्पिटल अटेंडेंट के 255 पद हैं। 

ई मेल के जरिए भेजना होगा आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन पत्र ईमेल के जरिए भेजना है। आवेदन पत्र का फॉर्मेट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें। जो कि ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है। 

Paramedical staff recruitment notification के लिए यहां क्लिक करें।
East Coast Railway की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

इस ईमेल पर भेजें आवेदन
ऊपर दी गई लिंक से आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ इस ईमेल srdmohkur@gmail.com
पर भेज दें। 

अंतिम तारीख और शुल्क: 
आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मई 2020 है। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है। 

योग्यता और उम्र:
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र की सीमा अलग अलग रखी गई है। उम्र की गणना 1 मई 2020 के आधार पर की जाएगी। 

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 255 पद
शैक्षणिक योग्यता: बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग या मिडवाइफरी का तीन साल का कोर्स किया हो। 
उम्र: न्यूनतम 20 और अधिकतम 38 साल। (आरक्षण के अनुरूप उम्र में छूट का लाभ मिलेगा)

फॉर्मासिस्ट( 51 पद)
शैक्षणिक योग्यता: 
1.विज्ञान विषय के साथ 12 वीं पास।
2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फॉर्मेसी में डिप्लोमा (जरूरी)
उम्र: न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 साल(आरक्षण के अनुरूप उम्र में छूट का लाभ मिलेगा)

ड्रेसर/ओटीए/ हॉस्पिटल अटेंडेंट: 255 पद
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
उम्र: न्यूनतम 18  अधिकतम 33 साल(आरक्षण के अनुरूप उम्र में छूट का लाभ मिलेगा) 
 

अगली खबर