IBPS Recruitment 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से जारी आईबीपीएस क्लर्क 2022 भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 1 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। ये 21 जुलाई, 2022 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6035 पदों को भरा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में होगा। आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए। भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के जरिए होगा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। ऑनलाइन परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। अंतिम आवंटन के लिए पेपर 100 अंकों का होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ये अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार हैफ। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 175 रुपए है। जबकि अन्य सभी के लिए यह शुल्क 850 रुपए है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।