Ayush Ministry Jobs: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर, आयुष मंत्रालय में निकली हैं भर्ती

Ayush Ministry Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आयुष मंत्रालय में भर्तियां निकली हैं। पांचवी और 10वीं पास के लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ministry Of Ayush Recruitment, Apply For Multiple post through becil.com
नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए आयुष मंत्रालय में निकली है Jobs 
मुख्य बातें
  • केंद्र सरकार में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अवसर
  • बेसिल ने विभिन्न पदों के लिए निकाला भर्ती का नोटिफिकेशन
  • पांचवी पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई

Ayush Ministry Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने आयुष मंत्रालय में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमें एमसटीएस से लेकर सुपरवाइजर के पद शामिल है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बेसिल की वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 की है।

कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी नौकरी

बेसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कुल 55 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जो संविदा के आधार पर होगी। अधिसूचना के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक पदों के लिए आवदेन करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जिन उम्मीदवारों ने हाल के दिनों में आवेदन किया है उन्हें फिर से आवदेन करने की जरूरत नही है।

भर्ती के पदों का विवरण और वेतनमान

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 32, वेतन- 17537 रुपये प्रति माह
  • हाउस कीपिंग स्टाफ- 20, वेतन- 15908 रुपये प्रति माह
  • माली- 01, वेतन- 15908 रुपये प्रति माह
  • सुपरवाइजर- 01, वेतन- 20976 रुपये प्रति माह
  • गार्बेज कलेक्टर- 01, वेतन- 15908 रुपये प्रति माह

शैक्षिक योग्यता और फीस विवरण

इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। हाउस कीपिंग स्टाफ, गार्बेज और माली के पद के लिए 5वीं कक्षा पास योग्यता मांगी गई है जबकि सुपरवरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के अलावा दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं मल्टी टास्किंग पद के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।

अगली खबर