NHM Assam recruitment 2022: एनएचएम असम में 154 पदों के लिए निकाली गई भर्ती, जानें कैसे करें अप्‍लाई और कितनी मिलेगी सैलरी

NHM Assam recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), असम ने चिकित्सा अधिकारियों के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्‍छुक आवेदक ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं।

NHM Assam recruitment 2022
NHM Assam recruitment 2022 
मुख्य बातें
  • 154 पदों पर की जाएगी नियुक्ति
  • nhm.assam.gov.in पर कर सकते हैं अप्‍लाई
  • 20 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

NHM Assam recruitment 2022: अगर आप स्‍वास्‍‍थ्‍य विभाग में काम करने के इच्‍छुक हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), असम ने चिकित्सा अधिकारियों के 154 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवरों को एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर विजिट करना होगा। वे ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। 

पात्रता मानदंड एवं आयु सीमा 
एनएचएम भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही असम मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित है। इसके बारे में अधिक डिटेल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देखी जा सकती है। 

कितना मिलेगा वेतन 
एनएचएम असम भर्ती के तहत चयनित उम्‍मीदवारों को मासिक पारिश्रमिक के रूप में 50,000 रुपए  मिलेंगे।

जानिए आवेदन कैसे करें

  • एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा 
  • अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम"
  • एनएचएम, असम दिनांक 10.2.2022 के तहत "चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) के पद के लिए विज्ञापन" के नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और सारे डॉक्‍यूमेंट की कॉपी लगाकर इसे सबमिट करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उस की कॉपी अपने पास रखें।
अगली खबर