ONGC Recruitment 2022: अपरेंटिस के लिए ओएनसीजी ने 3 हजार से ज्‍यादा पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ONGC Recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपरेंटिस के 3614 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्‍छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना भी जारी की है।

ONGC Recruitment 2022
ONGC Recruitment 2022 
मुख्य बातें
  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2022 है
  • उम्‍मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा
  • आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को मिलेगी छूट

ONGC Recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपरेंटिस के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 3614 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार ongcaprentices.ongc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई शाम 6 बजे तक है। चयनित उम्मीदवारों को विभाग की ओर से उनके पंजीकृत मेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

इस सिलसिले में ओएनसीजी ने एक अधिसूचना भी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि उम्‍मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। समान योग्यता के मामले में, अधिक आयु के व्यक्ति पर विचार किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत उत्तरी सेक्टर में 209, मुंबई सेक्टर में 305, पश्चिमी सेक्टर में 1434, पूर्वी सेक्टर में 744, दक्षिणी सेक्टर में 694 और सेंट्रल सेक्टर में 228 सहित कुल 3614 रिक्तियां को भरा जाएगा। 

आयु सीमा 
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 15 मई, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। इस दौरान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष और उनके लिए आरक्षित ट्रेडों के लिए ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है। PwBD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी (SC/ST के लिए 15 वर्ष तक और OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष तक) है।

जानिए कितना मिलेगा स्‍टाइपेंड 
उम्मीदवारों को सभी अलग अलग पदों के लिए एक तय स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस को 7,700 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक का मासिक वजीफा मिलेगा। हालांकि वे प्रशिक्षण अवधि के दौरान खर्च किए गए बोर्डिंग या आवास लागत के मुआवजे के लिए पात्र नहीं हैं। 

अगली खबर