Sarkari Naukri & Results 2020: इन राज्यों में पुलिस विभाग में निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri-Results 2020: अगर आप भी सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं और इसकी तलाश में जुटे हैं तो हम आपको अलग-अलग राज्यों में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरियों के बारे में बताते हैं।

Sarkari Naukri & Sarkari Results 2020
Sarkari Naukri & Sarkari Results 2020  

Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी नौकरी सुनते ही मन में उज्जवल भविष्य के सुनहरे सपने दिखने लगते हैं। सही योग्यता और अपने दिमाग से आप सरकारी परीक्षाएं पास कर अपना ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इसमें हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको बताते हैं कि कहां सरकारी नौकरियां निकली हैं और आप कब तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Railway Recruitment 2020: पूर्वी रेलवे ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर नौकरी पाने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2020 है। बता दें कि आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।

​बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल (Bihar Police Constable Govt) 2020: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBS) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 496 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जो कि मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन भेज सकते हैं। मालूम हो कि इसके लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष है। 

यूपी पुलिस भर्ती: उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है। पुलिस भर्ती के तहत उत्‍तर प्रदेश में 5623 दरोगाओं/उप निरीक्षकों का चयन होगा। उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्‍नति बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्‍द ही इस सबंध में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड इसी साल मार्च या अप्रैल में लिखित परीक्षा और सर्दी में शारीरिक परीक्षा कराने की तैयारी में है। 

राजस्थान पुलिस भर्ती: बिहार और यूपी पुलिस के अलावा राजस्थान पुलिस में भी नौकरी का मौका है। राजस्थान पुलिस ने 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन होमगार्ड की पोस्ट के लिए मांगे गए हैं जिसके लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई 2020 है। 

BPSC Recruitment 2020: बिहार में सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती होनी है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा की जा रही इस भर्ती के लिए अभ्‍यर्थियों के पास llb की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथ‍ि 28 मार्च निर्धारित की गई है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कुल 353 पदों पर भर्ती निकली है। सरकार ने जिन पदों पर आवेदन मांगे हैं उनमें सहायक अभियंता (ट्रेनी), सहायक अभियंता (ट्रेनी) सिविल, अकाउंट अधिकारी (ट्रेनी), सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और तकनीशियन ग्रेड- II के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों के लिए 07 मार्च से लेकर 06 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

GSSSB: 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) में कई अलग-अलग पदों पर 408 सरकारी नौकरियां निकली हैं। इस भर्ती के तहत एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर फार्मेसिस्ट, असिस्टेंट फार्मेसिस्ट, लाइब्रेरियन, फिजियोथेरेपिस्ट/ ट्यूटर असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट,  सर्वेयर, एग्रीकल्चर ओवरशियर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, असिस्टेंट मशीन-मैन, इकोनॉमिक इन्वेस्टिगेटर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अंतिम तिथि 30 मार्च निधारित की गई है। इच्छुक छात्र  www.ojas.gujrat.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगली खबर