TNUSRB SI Recruitment 2022: अगर आप पुलिस की नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है। तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने सब इंस्पेक्टर के 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत पुलिस उप-निरीक्षकों (तालुका और सशस्त्र रिजर्व) की भर्ती की जाएगी। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर किए जा सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2022 है।
शैक्षिक योग्यता
चयन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित प्रक्रिया के तहत होगा। इनमें लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) / एंड्योरेंस टेस्ट (ईटी) व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), प्रमाणपत्र सत्यापन शामिल होगा। इस प्रक्रिया के जरिए कुल 444 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के तहत आवेदन के लिए आवेदकों को एक तय शुल्क का भुगतान करना होगा। जो अलग अलग कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है। ओपन कोटा और विभागीय कोटा दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले विभागीय उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1000 रुपए है। नॉर्मल परीक्षा शुल्क 500 रुपए है। शुल्क ऑनलाइन (नेट-बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड) और ऑफलाइन (भारतीय स्टेट बैंक नकद चालान) मोड के माध्यम से किया जा सकता है।