UBI Recruitment 2021: यूनियन बैंक में 347 पदों पर भर्ती, 3 सितंबर से पहले कर लें आवेदन

UBI Recruitment 2021: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अलग अलग 347 पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक युवा 3 सितंबर से पहले आवेदन की कार्रवाई पूरी कर सकते हैं।

Union Bank of India
Union Bank of India 
मुख्य बातें
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अलग अलग 347 पदों पर भर्ती चल रही है।
  • इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया इच्छुक युवा 3 सितंबर से पहले पूरी कर लें।
  • चयनित उम्मीदवारों को 63840 से 78230 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।

UBI Recruitment 2021: बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के ल‍िए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिटारा खोल दिया है।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अलग अलग 347 पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक युवा 3 सितंबर से पहले आवेदन की कार्रवाई पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवेदन शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में इस भर्ती के ल‍िए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के 850 रुपये है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आदेवन करते समय ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्‍यम से आवेदन शुल्‍क का भुगतान किया जा सकता है। 

UBI Recruitment 2021 के तहत जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य पद शामिल हैं। 

UBI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू से गुजरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा एमसीक्यू में लैंग्वेज एबिलिटी, एप्टीट्यूड, रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं। सीनियर मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 63840 से 78230 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (How to apply for UBI Recruitment 2021)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
  2. इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। 
  3. संबंधित विज्ञप्‍ति के लिए ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें। 
  4. अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें। 
  5. इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर और अन्य मांगे गये दस्तावेज अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
     
अगली खबर