UP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं भर्तियां, अप्लाई करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

UP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिनमें चीफ इंजीनियर, चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, जनरल मैनेजर समेत कई पद शामिल है।

sarkari noukri 2020
सरकारी नौकरी 2020 

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास उससे जुड़े हुए विभाग का अनुभव होना जरूरी है चाहे वह अनुभव किसी सरकारी विभाग से हो या प्राइवेट सेक्टर से। यूपीएमआरसीएल ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली है उनमें चीफ इंजीनियर, चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, जनरल मैनेजर (फाइनेंस) और चीफ मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यूपीएमआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट imrcl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको वेबसाइट के कैरियर सेक्शन वाले ऑप्शन पर जाना है जहां नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे जिसे भरकर आप ऑफलाइन जमा करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2020 है। इच्छुक उम्मीदवारों को इससे पहले ही आवेदन करना होगा।

पहले आओ पहले पाओ

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पदों के संख्या के 5 गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इसलिए जो पहले फार्म भरेंगे उन्हें पहले बुलाया जाएगा। आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ अपने अनुभव से संबंधित डॉक्यूमेंट अटैच करना ना भूलें।

आवेदन कैसे करना है

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर पूरी तरह भर देना है, साथ में अपना सीवी और मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अटैच करके 16 नवंबर से पहले दिए गए पते पर जमा करा देना है। 
पता : कंपनी सेक्रेट्री, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल), एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, नियर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 2260101

पदों की संख्या

चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और एडिशनल चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए कुल 2 पद हैं।

चीफ इंजीनियर (एसएण्डटी) और एडिशनल चीफ इंजीनियर (एसएण्डटी) के लिए भी कुल 2 पद हैं।

चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए 1 पद है।

जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के लिए 1 पद है।

चीएफ एसएचई मैनेजर और एडिशनल चीएफ एसएचई मैनेजर के लिए एक-एक पद हैं।

ज्वाईंट चीफ इंजीनियर (सेफ्टी) और ज्वाईंट चीफ इंजीनियर (सेफ्टी) के लिए 1 पद है।

अगली खबर