LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Sarkari Naukri: बिहार और हरियाणा लोक सेवा आयोग में भर्ती, ये रही पदों की जानकारी

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इस ब्‍लॉग में हम आपको बताएंगे कि कहां कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां। सेना भर्ती, पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती से लेकर तमाम सरकारी नौकरियों की जानकारी आपको यहां मिलेगी।

Sarkari Naukri 2021 Notification
तस्वीर साभार:  Times Now
Sarkari Naukri 2021 Notification

यूपी, बिहार से लेकर राजस्‍थान तक में सरकारी नौकरी की भरमार है। तमाम राज्‍यों और विभागों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के मौके ही मौके हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ से लेकर राजस्‍थान सरकार में सांख्यिकी अधिकारी बनने तक का मौका है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भी नौकरी का मौका मिल रहा है। लोकसभा सचिवालय में भी कई मौके हैं।हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्‍ट भी जारी हो गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गई है। आइये विस्‍तार से जानते हैं कि कहां कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां और कैसे करना है आवेदन। 

Sep 26, 2021  |  11:14 AM (IST)
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए आयु सीमा और वेतनमान

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 से 42 वर्ष तक निर्धारित है। वहीं रिजर्व कैटेगरी में कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 तक काउंट होगी। पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 8 के तहत 47,000 से 1,51,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। 

Sep 26, 2021  |  08:50 AM (IST)
UKPSC की आवेदन तारीख आगे बढ़ी

उत्तराखंड लोग सेवा आयोग(UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन तारीख 8 अक्टूबर तक बढ़ी दी है। उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक साइट ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की संख्या 40 है।  

Sep 25, 2021  |  11:42 PM (IST)
APS की भर्ती में आवेदन प्रक्रिया और फीस

आधिकारिक वेबसाइट allahbadhighcourt.in या recruitment.nta.nic.in पर 5 अक्टूबर तक एपीएस की परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए की फीस, जबकि, राज्य के एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए तक का आवेदन शुल्क देना होगा।

Sep 25, 2021  |  10:45 PM (IST)
रेलवे सीएलडब्ल्यू अपरेंटिस की भर्ती

रेलवे में सीएलडब्ल्यू अपरेंटिस की भर्ती आई है और इसके लिए जो उम्मीदवार आवेदक हैं, वह चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर clw.indianrailways.gov.in पर आवेदन करें। सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि पोर्टल में अपलोड किए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ apprenticeshipindia.org पर पंजीकृत किया जाना आवश्यक है।

Sep 25, 2021  |  02:38 PM (IST)
बिहार में एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर भर्तियां

बिहार में एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पर भर्ती हो रही है। अभ्यर्थी 03 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता  के रूप में एएनएम में दो वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स और बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। 
 

Sep 25, 2021  |  01:27 PM (IST)
बिहार में नौकरी का मौका

बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 555 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन निकाला गया है। बिहार लोक सेवा आयोग में 67वीं संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Sep 25, 2021  |  12:00 PM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 412 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। अभ्यर्थी 23 अक्‍तूबर से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. allduniv. ac. in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इनमें ग्रुप ए या अधिकारी के 15 पद, ग्रुप बी के 36 और ग्रुप सी के सर्वाधिक 361 पद हैं। सर्वाधिक 90 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। 

Sep 25, 2021  |  10:41 AM (IST)
HPSC HCS Prelims Result 2021 

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 12 सितंबर को एचसीएस-एलाइड सर्विस के 155 पदों के लिए आयोजित कराई गई प्रीलिमिनरी एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया गया है। तारीफ की बात ये है कि आयोग ने 12 दिनों में ही नतीजे जारी कर दिए। अभ्‍यर्थी अपने नतीजे hpsc.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1.48 लाख ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए 13 जिलों में 535 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।

Sep 25, 2021  |  08:41 AM (IST)
लोक सभा सचिवालय भर्ती 2021

लोक सभा सचिवालय ने सलाहकार और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों (11 अक्टूबर 2021) के अंदर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लोक सभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर जाना होगा। पदों की बात करें तो सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 1 पद, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 1 पद, सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 1 पद, जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 1 पद, जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 1 पद, सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 5 पद और मैनेजर (इवेंट्स) का 1 पद है।

Sep 25, 2021  |  08:21 AM (IST)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गैर-कार्यकारी कार्मिक 513 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। योग्‍य उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल / शारीरिक परीक्षण पर आधारित होगा।
 

Sep 25, 2021  |  07:35 AM (IST)
रेलवे में भर्ती

रेलवे भर्ती सेल ने उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार पात्र हैं। आरआरसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - www.rrcnr.org पर कुल 3093 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 20 अक्टूबर 2021 तक उत्तर रेलवे भर्ती के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं।

Sep 25, 2021  |  07:34 AM (IST)
राजस्‍थान लोक सेवा आयोग कर रहा भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार,  राज्य लोकसेवा विभाग में कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की आखिरी तारीख दो अक्तूबर, 2021 है।

Sep 25, 2021  |  07:33 AM (IST)
सीआरपीएफ में सरकारी नौकरी

सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के पदों पर भर्ती होनी है। योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2021 तक है।