SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जुलाई के महीने में एसएससी जीडी के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती परीक्षा अभियान के जरिए जीडी कांस्टेबल के कुल 25271 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है। आयोग की ओर से जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एसएससी एमटीएस परीक्षा के परिणाम भी आने वाले हैं। ऐसे में इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज पर बने रहें।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए असम राइफल्स, सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ और राइफलमैन के लगभग 25000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित आवेदकों को बुलाया जाएगा। एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इसके जरिए करीब 7000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाना है।