Aja Ekadashi 2022 Date in India: हिंदू धर्म में अजा एकादशी व्रत का एक खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं।ऐसा कहा जाता है, कि इस दिन विष्णु बगवान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती हैं। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार जीवन में किए गए पापों और पापों से इतना ही नहीं यह व्रत करने से जीवन में किए गए पापों से मुक्ति भी मिलती है इतना ही नहीं इस व्रत को करने से पापों से मुक्ति भी इस व्रत अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति करवाता है। अजा एकादशी बेहद कठिन व्रत होता है।इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की असीम कृपा सदैव बनी रहती हैं। यदि आप ही भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए अजा एकादशी का व्रत करने की सोच रहे हैं, तो यहां आप इसकी तारीख जान सकते है।
भाद्रपद मास में अजा एकादशी का व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा और 24 अगस्त को व्रत का पारण होगा।
अजा एकादशी का महत्व
एकादशी का व्रत बहुत ही फलदाई माना जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा कहा जाता है, कि इस व्रत को करने से प्रभु अपने भक्तों की सभी पीड़ाओं को जल्द हर लेते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है, कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ समान पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति भी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल