Akshaya Tritiya 2022 Date, Puja Muhurat in India: अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। कुछ जगहों पर अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Date in May 2022) के दिन दान पुण्य, स्नान, यज्ञ या जप आदि करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं। यदि आप इस बार अक्षय तृतीया का व्रत करने की सोच रहे है, तो यहां आप इसकी तिथि, मुहूर्त, कथा, पूजा विधि और महत्व जान सकते हैं।
साल 2022 में अक्षय तृतीया 3 मई, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन सोने की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है, वहीं विवाह के लिए भी इस दिन का संयोग अच्छा माना जाता है। जिन लोगों
निर्जला एकादशी कब है 2022, जानें डेट, पूजा मुहूर्त और व्रत विधि
Akshaya Tritiya 2022 Puja Time
शास्त्र के अनुसार यदि अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र के साथ सोमवार या बुधवार को पड़े, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
राजा बली को दिए इस वरदान के कारण चार महीने के लिए सो जाते हैं भगवान विष्णु, जानें चातुर्मास का रहस्य
अक्षय तृतीया 2022 व्रत की पूजा विधि
अक्षय तृतीया का महत्व
शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन व्यक्ति कोई भी शुभ काम कर सकता है। अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि गंगा स्नान करने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है। शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पितृ श्राद्ध भी किया जा सकता है। इस दिन पूर्वजों के नाम पर दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दे परशुराम और हयग्रीव ने अवतार लिया था। वेद पुराण के अनुसार इसी दिन त्रेता युग की शुरूआत हुई थी। अक्षय तृतीया के दिन ही श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल