श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी आज (23 जुलाई) हरियाली तीज मनाई जा रही है। इस दिन विशेष रूप से देवी पार्वती की पूजा की जाती है। अखंड सौभाग्य और सुहाग पाने के लिए सुहागिन और कन्याएं इस व्रत को करती हैं। ये व्रत निर्जला होता है। इस दिन देवी पार्वती को सुहाग और श्रृंगार की चीजें चढ़ा कर महिलाएं भगवान शंकर की तरह अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। सावन मास में इस त्योहार के पड़ने से इस पर भगवान शिव के साथ अन्य देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है, इसलिए हरियाली तीज के दिन कुछ खास उपाय भी अपनने चाहिए। ये उपाय इस दिन यदि प्रयोग किए जाएं तो मनुष्य की मनचाही कामना पूर्ण हो जाती है।
हरियाली तीज पर करें ये 6 उपाय, जीवन हो जाएगा धन्य
हरियाली तीज पर किए गए ये उपाय पति-पत्नी के बीच ही नहीं पूरे परिवार में सुख और शांति का वास ले कर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल