Ganesh Visarjan 2021: सही मुहूर्त में करें बप्‍पा को अलव‍िदा, जानें 2021 के गणेश व‍िसर्जन की तिथ‍ि व शुभ समय

Ganesh Visarjan 2021 : गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्‍थापना के बाद उनको व‍िसर्ज‍ित करने की परंपरा भी है। यहां जानें गणेश व‍िसर्जन की तिथ‍ि व शुभ समय।

 Ganesh Chaturthi Visarjan shubh muhurat, Ganesh Chaturthi Visarjan muhurat, Chaturthi Visarjan muhurat, ganesh chaturthi visarjan muhurat 2021, Lord ganesh chaturthi visarjan muhurat 2021,bappa visarjan muhurat 2021
Ganesh Visarjan 2021 
मुख्य बातें
  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को घर में स्‍थाप‍ित करने की परंपरा है
  • बप्पा का विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021 date and time) शुभ मुहूर्त में करने से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं
  • बप्पा के विसर्जन में शुभ मुहूर्त का देखना बेहद जरूरी होता है

Ganesh Visarjan 2021: गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के भक्त अपने घर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करते हैं। बप्पा अपने आशीर्वाद से अपने भक्तों के सभी विघ्न-बाधाओं दूर कर देते हैं। हिंदू शास्त्र के अनुसार मिट्टी के बने बप्पा की प्रतिमा का पूजा करना बेहद उत्तम माना जाता है। 10 दिनों तक गणेश भक्त सुबह-शाम प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार जिस तरह बप्पा के आने का शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है, वैसे ही उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है।

Ganesh Visarjan 2021 date and time, 2021 में बप्पा के विसर्जन का शुभ मुहूर्त

बप्पा का विसर्जन के लिए चौघड़िया मुहूर्त शुभ है।
डेट : 19 स‍ितंबर 
सुबह - 07:39 से 12:14
दोपहर- 01:46 से 03:18 बजे तक
शाम - 06:21 से 10:46 बजे तक
रात - 01:43 से 03:11बजे तक (20 सितंबर)
उषाकाल मुहूर्त - 04:40 से 06:08 तक (20  सितंबर)

बता दें क‍ि गणपति व‍िसर्जन अनंत चतुर्दशी (anant chaturdashi) पर क‍िया जाता है। व‍िसर्जन के ल‍िए बड़ा जुलूस न‍िकाला जाता है और बप्‍पा अगले बरस तू जल्‍दी आ के जयघोष और पूरे नाच गाने के साथ गणपति को व‍िदा क‍िया जाता है। इस द‍िन गणेश जी की भव्‍य आरती करने की भी परंपरा है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर