Guru Brihaspati Temple: हिंदू धर्म के अनुसार काशी नगरी भगवान शिव शंकर के त्रिशूल पर बसी हुई है। गंगा नदी के किनारे बसा काशी शहर बेहद पवित्र धार्मिक स्थानों में से एक है। ऐसा मान जाता है, कि यहां के हर मंदिर में भगवान शिव शंकर निवास करते है। शास्त्रों के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए यह स्थान सबसे उत्तम माना जाता है।
ज्योतिष के अनुसार जब भोलेनाथ स्वयं इस नगर को बसा रहे थे, उस वक्त उन्होंने गुरु बृहस्पति को भी यहां रहने की जगह दी थी। काशी में स्थित गुरु बृहस्पति देव का यह मंदिर लोगों की हर मनोकामना को पूर्ण करता है। इस मंदिर में गुरु बृहस्पति देव की पूजा आराधना की जाती है। गुरु बृहस्पति नौ ग्रहों के स्वामी माने जाते हैं। इनकी पूजा आराधना करने से जीवन में आने वाले सभी संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से गुरु बृहस्पति देव की पूजा आराधना करने से सभी ग्रह दोष शांत हो जाते है।
गुरु बृहस्पति को धन और बुद्धि के देवता के रूप में भी जाना जाता हैं। हिंदू शास्त्र के अनुसार इस मंदिर में गुरु बृहस्पति साक्षात मौजूद है। आपको बता दें कि इस मंदिर में मनोकामना को पूर्ण करने के लिए श्रद्धालु गुरु बृहस्पति के चरण में चंदन और हल्दी का भी चढ़ाते हैं। काशी के इस मंदिर में गुरुवार के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है। संतान की प्राप्ति करने के लिए श्रद्धालु यहां दूर-दूर से आकर गुरु बृहस्पति की पूजा आराधना करते है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल